'गद्दाफी की हत्या संभवत: युद्ध अपराध' - Zee News हिंदी

'गद्दाफी की हत्या संभवत: युद्ध अपराध'

संयुक्त राष्ट्र : अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत के मुख्य अभियोजक ने कहा है कि इस बात का गंभीर संदेह है कि लीबियाई नेता मुअम्मर गद्दाफी की हत्या युद्ध अपराध है। लुइस मोरेना ओकैंपो ने कहा कि लीबियाई सरकार को निश्चित तौर पर 10 जनवरी तक बताना चाहिए कि क्या वे गद्दाफी के पुत्र सैफ अल इस्लाम को सौंपेंगे। गद्दाफी को संदिग्ध परिस्थितियों में गत 23 अक्तूबर को पकड़ा गया था और उनकी हत्या कर दी गई थी।

 

मोरेनो ओकैंपो ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम अंतरिम सरकार के समक्ष अपनी चिंताएं उठा रहे हैं और पूछा है कि कैसे लीबियाई नेता के खिलाफ विद्रोह में सभी पक्षों द्वारा किए गए अपराध की वह जांच करेगी।’ मोरेनो ओकैंपो ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को ब्रीफ करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘मुअम्मर गद्दाफी की मौत का मामला ऐसे मुद्दों में से एक है जिसे स्पष्ट किए जाने की जरूरत है कि क्या हुआ। क्योंकि इस बात के गंभीर संदेह हैं कि यह एक युद्ध अपराध है।’

 

संयुक्त राष्ट्र जांच आयोग को लीबिया भी जाना है और मोरेनो ओकैंपो ने कहा कि वह सुरक्षा परिषद के सदस्य राष्ट्रों से यह देखने के लिए बातचीत करेंगे कि क्या गद्दाफी की हत्या पर उनके पास सबूत है। अभियोजक ने कहा कि उसके जांच अधिकारी पिछले हफ्ते जांच के लिए लीबिया में थे। उन्होंने कहा, ‘हम लीबिया की सरकार के साथ बेहद करीब से काम कर रहे हैं जिसे बेहद जटिल स्थिति का प्रबंध करना है।’ जिस तरीके से गद्दाफी की मौत हुई उसको लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद असहजता है।

 

गद्दाफी के पुत्र को पिछले महीने पकड़ा गया था और आईसीसी के न्यायाधीशों को मुकदमे पर सुनवाई के उनके प्राधिकार पर लीबियाई सरकार की किसी भी चुनौती पर फैसला करना होगा। लीबिया ने कहा है कि सैफ के खिलाफ वह देश में मुकदमा चलाना चाहता है। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 16, 2011, 17:13

comments powered by Disqus