Last Updated: Monday, October 24, 2011, 12:35

त्रिपोली : मुअम्मर गद्दाफी के गृहनगर सिरते में एक सामूहिक कब्र मिली है। इसमें 53 शव थे। एक मानवाधिकार संगठन की ओर से यह दावा किया गया है।
न्यूयॉर्क स्थित संगठन ह्यूमन राइट्स वाच ने सोमवार को कहा कि सिरते में मिली कब्र से स्पष्ट होता है कि शहर में गद्दाफी विरोधी लड़ाकों की ओर से भी हत्याएं, लूटपाट और अन्य तरह के उत्पीड़न किए गए।
संगठन ने लीबिया की मौजूदा सरकार से आग्रह किया है कि लड़ाकों से हथियार वापस लिए जाएं। लीबिया के आजाद होने का एलान होने के बाद सामूहिक कब्र मिलने की बात सामने आई है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 24, 2011, 21:21