Last Updated: Sunday, November 20, 2011, 10:53
संयुक्त राष्ट्र : अंतरराष्ट्रीय अपराध अदालत (आईसीसी) ने लीबियाई अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि मुअम्मर गद्दाफी के बेटे सैल अल इस्लाम के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय नियमों के अनुसार अदालत में सुनवाई हो। सैफ को नेशनल ट्रांजिशनल काउंसिल (एनटीसी) बलों ने शनिवार गिरफ्तार किया था। आईसीसी के वरिष्ठ अधिकारी क्रिस्टियन वेनावेसर ने सैफ की गिरफ्तारी का स्वागत किया। पंचाट ने सैफ के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था।
वेनावेसर ने कहा, सैफ अल इस्लाम गद्दाफी को गिरफ्तार करके लीबियाई अधिकारियों ने जवाबदेही और प्रक्रियाएं सुनिश्चित करने की तथा अंतरराष्ट्रीय कानून के तहत अपनी जिम्मेदारियों पूरी करने की ओर बड़ा कदम रखा है। सैफ को शनिवार लीबियाई बलों द्वारा ओबारी शहर के पास गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा कि लीबियाई अधिकारियों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि अदालत में सैफ के मामले की सुनवाई अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप हो।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 20, 2011, 16:23