Last Updated: Saturday, August 27, 2011, 12:24
एजेंसी. लीबिया से लगभग अपदस्थ हो चुके तानाशाह मुअम्मर गद्दफी अपने सहयोगियों के साथ अल्जीरिया भाग गए हैं.
मिस्र की एक समाचार एजेंसी ने लीबियाई व्रिदोहियों से जुड़े सूत्र के हवाले से बताया कि हथियारों से भरी छह गाड़ियों के काफिला ने लीबिया से अल्जीरिया की सीमा में प्रवेश किया है. इन गाड़ियों में उच्च लीबियाई अधिकारियों के अलावा गद्दाफी के परिवार के होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हलांकि अभी आधिकारिक तौर पर इस खबर की पुष्टि नहीं हो सकी है.
मिस्र की समाचार एजेंसी मेना की खबर के अनुसार शुक्रवार को लीबिया की ओर से आ रही यह गाड़ियां अल्जीरिया के शहर घदाम्स की सीमा में प्रवेश कर गयीं. लीबियाई विद्रोहियों के पास तब हथियार और अन्य संसाधन नहीं थे, जिसके कारण वह इन गाड़ियों का पीछा नहीं कर पाए.
हालांकि अल्जीरिया ने लीबियाई विद्रोहियों को अभी मान्यता नहीं दी है. शुक्रवार को इसे खारिज करते हुए अल्जीरिया की सरकार ने कहा था कि वह अपने तटस्थ रहने की नीति से पीछे नहीं हट सकती.
लीबिया से सटे अन्य पड़ोसी देशों ने विद्रोहियों को समर्थन दिया हुआ है.
समाचार यह भी मिल रहा है कि गद्दफी के बाद लीबिया में विद्रोहियों का अंतरिम सरकार काम भी करने लगा है.
First Published: Saturday, August 27, 2011, 18:14