Last Updated: Friday, February 3, 2012, 06:51
वाशिंगटन : रिपब्लिकन पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ में सबसे आगे चल रहे मिट रोमनी ने स्वीकार किया कि उन्होंने यह बयान देकर गलती की कि वह बहुत गरीब अमेरिकी तबके पर ध्यान नहीं देते।
रोमनी ने एक साक्षात्कार में अपनी गलती स्वीकार की। रोमनी को ही प्रसिद्ध उद्योगपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपना समर्थन दिया है।
हर सप्ताह की शुरूआत में फ्लोरिडा प्राइमरी जीतने वाले रोमनी ने कहा कि यह गलत बयान था, ‘मैंने गलत बात कही।’ रोमनी को अब अपने तीन अन्य प्रतिद्वंद्वियों के मुकाबले रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति उम्मीदवारी के करीब माना जा रहा है। रिपब्लिकन उम्मीदवार नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान बराक ओबामा के सामने चुनौती पेश करेगा।
रोमनी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि वह बहुत गरीब तबके की चिंता नहीं करते। इस बयान पर उनकी काफी आलोचना हुई थी।
उन्होंने कहा था, ‘मैं बहुत गरीब तबके के बारे में चिंता नहीं करता। हमारे पास उनके लिए सुरक्षा तंत्र है। अगर उसको दुरूस्त करने की जरूरत पड़ती है, मैं इसे ठीक कर दूंगा।’
(एजेंसी)
First Published: Friday, February 3, 2012, 16:49