गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरीका: पोप - Zee News हिंदी

गर्भधारण के लिए सेक्स ही सही तरीका: पोप

लंदन : दुनिया भर के निसंतान जोड़ों के लिए पोप बेनेडिक्ट का संदेश है- कृत्रिम प्रजनन की विधि को त्यागें, गर्भधारण के लिए सेक्स एकमात्र स्वीकार्य तरीका है।

 

पोप ने गर्भधारण के लिए कृत्रिम गर्भाधान की विधियों जैसे आईवीएफ आदि को ‘हठी’ तरीका बताया है और कहा है कि विवाह नयी मानव उत्पत्ति के लिए एकमात्र सही उपाय है। रोम में बांझपन पर तीन दिन तक चले वेटिकन के एक सम्मेलन का कल समापन हुआ जिसमें पोप ने कृत्रिम प्रजनन के प्रति वेटिकन के विरोधी रूख को फिर से दोहराया। उन्होंने निसंतान जोड़ों से कहा कि वह वैवाहिक संबंधों को छोड़ कर गर्भधारण की और किसी भी विधि को अपनाने की कोशिश से बचें।

 
‘डेली मेल’ की खबर में पोप बेनेडिक्ट सोलहवें को यह कहते हुए उद्धृत किया गया है कि मानव और ईसाई समुदाय का गौरव किसी उत्पाद के होने में निहित नहीं है बल्कि अपने वैवाहिक रूप में यह किसी दंपति के एक होने से उत्पन्न प्यार की अभिव्यक्ति है और यह न केवल जैविक बल्कि आध्यात्मिक है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 26, 2012, 14:57

comments powered by Disqus