Last Updated: Wednesday, January 9, 2013, 21:24
लंदन : आयरलैंड के नए गर्भपात कानून की पोप द्वारा की गई आलोचनाओं को प्रधानमंत्री एंडा केन्नी ने आज खारिज कर दिया और कानून पर हो रही बहस को महत्वपूर्ण बताया।
आयरलैंड के एक अस्पताल द्वारा गर्भपात करने से इंकार करने के बाद अक्तूबर 2012 में भारतीय मूल की दंत-चिकित्सक सविता हलप्पानवार की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से ही देश में गर्भपात कानून में बदलाव की मांग चल रही थी। इस दिशा में पहल भी की गयी है लेकिन पोप ने इसकी आलोचना की है। संसदीय समिति ने डबलिन में आज दूसरे दिन इस मामले पर बहस हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 9, 2013, 21:24