Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 14:32
लंदन: डचेज ऑफ कैम्ब्रिज केट मिडिलटन अपने पति राजकुमार विलियम के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देने जा रही हैं। मिडिलटन व विलियम का विवाह पिछले साल 29 अप्रैल को हुआ था। वह बीते कुछ समय से मां बनना चाहती थीं और गर्भावस्था की खबर से बहुत खुश हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक एक सूत्र ने बताया कि मिडिलटन के दोस्तों का कहना है कि केट को लग रहा है कि वह मां बनने वाली है, जबकि वह और विलियम इस खबर को गोपनीय रखना चाहते हैं। इस खबर की औपचारिक घोषणा किए जाने की उम्मीद की जा रही है। सूत्र ने कहा कि महल के प्रेस कार्यालय की ओर से इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी। लेकिन शाही चिकित्सक की पुष्टि के बाद ही यह घोषणा होगी।
महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि मिडिलटन व विलियम बच्चे के लिए उत्सुक हैं। वैसे विलियम ने अपने पूर्व के एक साक्षात्कार में मिडिलटन के गर्भवती होने की पुष्टि करने से इंकार कर दिया था। उन्होंने कहा कि वह व मिडिलटन परिवार बढ़ाने के लिए उत्सुक हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 14:32