Last Updated: Monday, January 23, 2012, 16:45
लाहौर : लाहौर के एक सरकारी अस्पताल में दवा के दुष्प्रभाव से अब तक 28 हृदय रोगियों की मौत हो चुकी है। अधिकारियों ने दवा का उत्पादन करने वाली फैक्टरी को सील कर दिया है।
पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी ने कार्डियो वेस्टिन नामक इस दवा को ढेर सारे रोगियों को मुफ्त में मुहैया कराया था । अधिकारियों ने बताया कि दवा लेने वाले करीब 100 मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से आधे की हालत गंभीर है।
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में मरने वालों की शुरूआती संख्या 25 बताई गई और बाद में तीन और लोगों की मृत्यु हो गई ।स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता इखलाक अहमद ने बताया कि विभाग ने सोमवार को संदिग्ध दवा का उत्पादन करने वाली मेगा फार्मा के यहां छापा मारा और उसके कारखाने को सील कर दिया। (एजेंसी)
First Published: Monday, January 23, 2012, 22:15