Last Updated: Saturday, March 10, 2012, 15:11
गाजा सिटी : गाजा पट्टी में श्रृंखलाबद्ध इजराइली हवाई हमलों में 12 फिलीस्तीनी लड़ाकों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। इजराइली सेना ने बताया कि वायु सेना ने 13 हमले किए।
इजराइली सैन्य सूत्रों ने बताया कि इस्राइली हवाई हमले फलस्तीनियों की ओर से दक्षिण इस्राइली क्षेत्र इश्कोल में उन दर्जनों रॉकेट और मोर्टार हमलों के बाद किये गए जिसमें चार लोग घायल हो गए थे। घायलों में एक व्यक्ति की हालत गंभीर है।
पॉपुलर रेसिसटेंस कमेटी (पीआरसी) ने बताया कि इजराइल की ओर से किये गए हमले में गाजा शहर के पश्चिमी इलाके तेल एल हवा में एक कार चपेट में आ गई जिसमें पीआरसी के प्रमुख जोहैरा अल कैसी और एक अन्य सदस्य महमूद हनानी की मौत हो गई। पीआसी और हमास की सैन्य शाखा ने कैसी की मौत का बदला लेने की चेतावनी दी तथा उसके बाद दक्षिणी इस्राइल पर करीब 45 राकेट और गोले दागे गए।
बाद में इस्लामी जिहाद की सैन्य शाखा अल कुद्स ब्रिगेड ने कहा कि गाजा शहर के पूर्वी क्षेत्र और उसके बाद शहर के मध्य क्षेत्र में हुए हमले में उसके दस सदस्य भी मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 10, 2012, 20:41