Last Updated: Monday, November 12, 2012, 17:34
यरूसलम : गाजा के उग्रवादियों ने आज दक्षिणी इस्राइल में नौ रॉकेट दागे जिसमें से एक रॉकेट एक घर के पास गिरा जबकि मिस्र ने 24 घंटे से चल रहे इस रक्तपात को रोकने के लिये मध्यस्थता का प्रस्ताव दिया है ।
पुलिस प्रवक्ता मिकी रोजेनफील्ड ने कहा कि इस्राइल पर नौ रॉकेट दागे गये और इनमें से सभी स्थानीय समयानुसार 11 बजे दागे गये। उन्होंने कहा, सात नेगेव (रेगिस्तान) इलाके और दो अश्केलोन (तटीय) इलाके में दागे गये। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि इन हमलों के बाद 26 लोगों का इलाज किया गया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 12, 2012, 17:34