गाजा पर इजरायली हमले में 11 लोग मरे

गाजा पर इजरायली हमले में 11 लोग मरे

गाजा शहर : गाजा पर इजरायल द्वारा किए गए हवाई हमले में गुरुवार को तीन फलीस्तीनी नगरिक मारे गए, जिससे इजरायल के नए अभियान में मारे गए गाजा आतंकियों की कुल संख्या 11 तक पहुंच गई। इसमें कम से कम 100 लोग घायल भी हो गए।

हमास की सशस्त्र शाखा एज्जेदीन अल-कासम ब्रिगेड ने कहा कि मारे गए तीनों लोग संगठन के सदस्य थे और हमले के दौरान वे एक मोटरसाइकिल टैक्सी में जा रहे थे। इजरायली सेना ने कल अपना यह अभियान शुरू किया था। इस अभियान की शुरुआत हमास के प्रमुख कमांडर की हत्या के साथ हुई। फलस्तीनियों के अनुसार, अब तक इजरायल की ओर से कम से कम 60 हवाई हमले किए जा चुके हैं।

इस्लामिक आंदोलन ने कहा, एज्जेदीन अल-कासम बिग्रेड के कार्यकारी कमांडर अहमद जाबारी की मौत गाजा शहर में एक कार पर हुए इजरायली हवाई हमले में उनके अंगरक्षक मोहम्मद अल-हम्स के साथ हो गई थी। गाजा शहर के शिफा अस्पताल में आयोजित टेलीविजन के माध्यम से संवाददाता सम्मेलन में हमास के स्वास्थ्य मंत्री मुफीद मुखालालती ने कहा, इसके कुछ ही समय बाद इजरायली ने गाजा पट्टी पर और अधिक हमले कर दिए। इन हमलों में दो बच्चों समेत पांच और लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 15, 2012, 17:18

comments powered by Disqus