Last Updated: Sunday, March 11, 2012, 17:22
तेहरान : ईरान ने गाजा पर इजराइल के घातक हवाई हमले को फलस्तीन के निरीह लोगों के खिलाफ युद्ध अपराध करार देते हुए इन हमलों की अंतराष्ट्रीय जगत से सख्त निंदा करने की मांग की।
विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक आईआरएनए समाचार एजेंसी के हवाले से एक बयान में कहा, ईरान गाजा में बेकसूर और रक्षा विहीन फलस्तीनियों के खिलाफ यहूदी शासन के अपराध की निंदा करता है। यह कहा गया कि इस हालिया हमले को युद्ध अपराध और अमानवीय करार देकर निंदा की जाती है।
बयान में कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय संगठन और मानव अधिकार संगठनों को इस मानवाधिकार उल्लंघन के बारे में साहस के साथ बात करनी चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 11, 2012, 22:52