'गाजा पर हवाई हमला जारी रहेगा' - Zee News हिंदी

'गाजा पर हवाई हमला जारी रहेगा'

 

यरूशलम : इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामीन नेतन्याहू ने रविवार को चेतावनी दी कि गाजा के खिलाफ इस्राइली हवाई हमला आवश्यकतानुसार जारी रहेगा।

 

गौरतलब है कि फलस्तीनी तटीय क्षेत्र में ताजा हमले में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।
नेतन्याहू ने साप्ताहिक कैबिनेट बैठक में अपने मंत्रियों से कहा, हमने उनसे बहुत भारी कीमत ली है। हम आवश्यकतानुसार इसे जारी रखेंगे। गाजा में रविवार को हुए इजराइली हमले में 12 साल के एक लड़के सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

 

इजराइल के डिफेंस फोर्सेज चीफ ऑफ स्टाफ बेनी गांत्ज ने बताया कि शुक्रवार से इस्राइल पर 120 से अधिक रॉकेटें दागी गई हैं और इजराइली नागरिकों की सुरक्षा के लिए जवाबी हमला जारी रखा जाएगा।  (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 11, 2012, 22:48

comments powered by Disqus