Last Updated: Saturday, June 23, 2012, 18:10
गाजा सिटी : गाजा पर शनिवार को हुए इजरायली हवाई हमले में एक फलस्तीनी मारा गया जबकि दो अन्य घायल हो गए। अनौपचारिक युद्ध विराम बहाल करने के मिस्र की मध्यस्थता से चल रहे प्रयास के लिए इसे झटका माना जा रहा है।
इस नवीनतम हमले की इजरायली सेना ने तत्काल पुष्टि नहीं की। रात में गाजा पट्टी पर कई हमलों के बाद यह हमला हुआ । रात के हमलों के जवाब में इजरायल में भी रॉकेट दागा गया।
फलस्तीनी सूत्रों ने बताया कि गाजा पट्टी के दक्षिण में खान यूनिस शहर के पूर्व में इजरायली हवाई हमले में लोग हताहत हुए।
इससे पहले रात में मध्य और उत्तरी गाजा में हमास तथा एजेदीन अल.कसम ब्रिगेड की सशस्त्र इकाई के दो शिविरों को निशाना बनाया गया। इसके अलावा गाजा शहर में हमास की एक पूर्व सुरक्षा चौकी पर हमला किया गया। इन हमलों में करीब 20 लोग घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 23, 2012, 18:10