Last Updated: Tuesday, August 28, 2012, 09:29
गाजा सिटी : इजरायल के लड़ाकू विमानों ने आज तड़के गाजा पट्टी स्थित हमास के तीन प्रशिक्षण शिविरों पर हमला किया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाजा शहर के पश्चिमोत्तर इलाके में दो ठिकानों पर इजरायली हेलीकॉप्टरों ने छह मिसाइलें दागीं। ये दोनों प्रशिक्षण शिविर हमास की सैन्य इकाई एजेदाइन अल कसम ब्रिगेड के हैं ।
गाजा के सूत्रों के मुताबिक, इसके अलावा एक इस्राइली विमान ने गाजा सिटी के दक्षिण में अल कसम के प्रशिक्षण शिविर पर चार रॉकेट दागे । किसी भी हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। एक इजरायली सेना ने बिना किसी विशेष उल्लेख के उत्तरी गाजा पट्टी पर हमलों की पुष्टि की है। कल गाजा से दक्षिणी इस्राइल पर तीन मोर्टार हमले किए गए थे । इनमें किसी तरह के नुकसान या किसी के घायल होने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, August 28, 2012, 09:29