गाजा: यूएन महासचिव पर फेंके गए जूते - Zee News हिंदी

गाजा: यूएन महासचिव पर फेंके गए जूते



गाजा सिटी : संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के गुरुवार को  गाजा पट्टी में प्रवेश करने के दौरान प्रदर्शनकारियों ने उनके काफिले पर जूते, बालू और छोटे पत्थर फेंके।

 

करीब 50 लोगों ने बान की कार पर ये सामान फेंके जबकि वह अपनी कार से वहां से गुजर गये। इन प्रदर्शनकारियों में अनेक ऐसे हैं जिनके परिवार का कोई सदस्य इस्राइल की जेल में बंद है।

 

प्रदर्शनकारियों के मुताबिक बान के मिलने और इस्राइल में फलस्तीनी कैदियों की स्थिति पर बातचीत करने से इंकार कर देने के बाद उन लोगों ने ऐसा किया।

 

कुछ प्रदर्शनकारी अंग्रेजी में कह रहे थे, बान की मून इस्राइल के पक्षपाती हैं। बान का काफिला कुछ देर के लिए रूका लेकिन बाद में वह खान यूनिस के लिए रवाना हो गया।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, February 2, 2012, 18:40

comments powered by Disqus