गाजा: हवाई हमले में अब तक 111 मरे

गाजा: हवाई हमले में अब तक 111 मरे

गाजा सिटी : मिस्र के युद्धविराम प्रयासों को और वक्त देने के लिए इजरायली ने अस्थायी रूप से गाजा पर संभावित जमीनी आक्रमण के निर्णय को टाल दिया है, लेकिन सात दिन से लगातार चल रहे हवाई हमले में मरने वालों की संख्या 111 हो गई है।

दूसरी तरफ हमास ने चेतावनी दी है कि वह इजरायल की शर्तों के सामने नहीं झुकेगा। हमास के साथ युद्धविराम पर चर्चा के लिए कल रात इजरायल के कैबिनेट की बैठक हुई। कल इजरायल के कई हमलों में 30 से ज्यादा फलस्तीनी मारे गए। युद्धविराम के लिए मिस्र के प्रयासों में संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून भी शामिल हो गए हैं। रूस ने इस मुद्दे पर चुप्पी के लिए क्षोभ जाहिर किया है और किसी भी कार्रवाई से रोकने के लिए अमेरिका को जिम्मेदार ठहराया है।

अलजजीरा ने खबर दी है कि गाजा सिटी के इस्लामिक नेशनल बैंक पर आज सुबह एफ-16 लड़ाकू विमानों के हमले में कम से चार लोग जख्मी हो गए। यह बैंक आवासीय इलाके में स्थित है। यरूसलम पोस्ट के मुताबिक कैबिनेट की देर रात हुई बैठक में इजरायल की सरकार ने गाजा में सैनिकों को भेजने के प्रस्ताव को थोड़े समय के लिए टाल दिया और वह गौर कर रही है कि काहिरा में युद्धविराम का प्रस्ताव क्या रूप लेता है।

इससे काहिरा में आज होने वाली वार्ता काफी महत्वपूर्ण होगी और अगर आज किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंचा गया तो इस्राइल जमीनी हमले का निर्णय कर सकता है। कई पश्चिमी देशों ने इजरायल के सैन्य आक्रमण और ‘आत्मरक्षा के उसके अधिकार’ का समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने गाजा क्षेत्र पर जमीनी हमले के खिलाफ चेतावनी दी है । गाजा पर नियंत्रण करने वाले हमास के नेता खालिद मेशाल ने कहा कि हमास इस बात से अवगत है कि इजरायल आक्रमण में ‘सक्षम’ है, लेकिन प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को चेतावनी दी कि इस तरह की पहल ‘पिकनिक नहीं बल्कि राजनीतिक आपदा’ साबित होगी।

काहिरा में कल एक संवाददाता सम्मेलन में मेशाल ने कहा कि हमास युद्धविराम चाहता है, लेकिन इजरायल का आक्रमण और गाजा की लगातार जारी आर्थिक नाकेबंदी खत्म होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसने भी युद्ध शुरू किया है उसे इसे खत्म करना चाहिए। उन्होंने कहा कि युद्धविराम के इस्राइली शर्त पर हमास नहीं झुकेगा। संयुक्त राष्ट्र महासचिव वार्ता के लिए कल काहिरा पहुंचे थे। वह आज यरूशलम जाएंगे जहां तनाव को ‘खत्म’ करने की संभावनाएं तलाशेंगे। एशिया की कूटनीतिक यात्रा पर गए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबाम ने नेतन्याहू और मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी से बात की ताकि हिंसा रोकने के तरीकों पर विचार-विमर्श किया जा सके। वहीं, विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने फ्रांस, कतर और तुर्की के विदेश मंत्रियों से बात की।

अल जजीरा के मुताबिक गाजा में इजरायल के हवाई हमले आज सातवें दिन भी जारी रहे और चिकित्साकर्मियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या 111 पहुंच गई है। इजरायल के राष्ट्रपति सिमन पेरेज ने ईरान पर आरोप लगाया कि वह युद्धविराम के बजाए इजरायल पर रॉकेट दागने के लिए फलस्तीनियों को उकसा रहा है। वहीं, संकट में भूमिका निभाने के लिए उन्होंने मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी की प्रशंसा की। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 20, 2012, 14:24

comments powered by Disqus