गिरफ्तार किए जाएंगे मुशर्रफ: अभियोजक - Zee News हिंदी

गिरफ्तार किए जाएंगे मुशर्रफ: अभियोजक

इस्लामाबाद : एक अभियोजक ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ के स्वदेश लौटने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उन पर पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की हत्या की साजिश में शामिल रहने का आरोप है।

 

संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अभियोजक चौधरी जुल्फिकार अली ने संवाददाताओं को बताया, ‘मुशर्रफ भगोड़ा घोषित हैं। देश वापस आने पर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। उनकी गिरफ्तारी के लिए किसी वारंट की जरूरत नहीं है।’ मुशर्रफ इन दिनों दुबई और लंदन में स्वनिर्वासित जीवन बिता रहे हैं। उन्होंने 25 अथवा 27 जनवरी को स्वदेश लौटने की योजना बनाई है।

 

मुशर्रफ ने ऑल पाकिस्तान मुस्लिम लीग नामक एक पार्टी का गठन भी कर रखा है। बेनजीर की हत्या के मामले में मुशर्रफ को रावलपिंडी स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत ने भगोड़ा घोषित किया था। दिसंबर 2007 में बेनजीर की हत्या कर दी गई थी। उधर, अदालत ने सुनवाई 17 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, January 7, 2012, 17:06

comments powered by Disqus