Last Updated: Wednesday, February 1, 2012, 04:47
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसीइस्लामाबाद : पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट में आज एक बार फिर कोर्ट की अवमानना केस में गिलानी के खिलाफ मामले पर सुनवाई कल तक के लिए टल गई है। अब गुरुवार को फैसला सुनाया जाएगा कि प्रधानमंत्री गिलानी पर मुकदमा चलाया जाए या नहीं। हालांकि प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी को कोर्ट में पेश होने से छूट मिली हुई है।
पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के खिलाफ अवमानना मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि उन्हें राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ धनशोधन के मामले को फिर से खोलने के लिए स्विट्जरलैन्ड के अधिकारियों को लिखना चाहिए था।
शीर्ष न्यायालय ने बचाव पक्ष की यह दलील सुनने के बाद सुनवाई गुरुवार तक के लिए स्थगित कर दी कि गिलानी ने जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप को फिर से खोलने संबंधी उसके आदेश का पालन नहीं करके कुछ गलत नहीं किया। आज की कार्यवाही के दौरान गिलानी की ओर से पैरवी कर रहे पाकिस्तान के जाने माने वकील एतजाज अहसान तथा न्यायमूर्ति नासिर उल मुल्क की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय खंडपीठ के बीच कई तकनीकी मुद्दों पर जिरह हुई।
खंडपीठ ने जब पहली बार अवमानना के मामले पर 19 जनवरी को सुनवाई की तो गिलानी खुद पेश हुए थे लेकिन उन्हें आगे की सुनवाई में निजी तौर पर पेश नहीं होने की छूट दे दी गई।
First Published: Wednesday, February 1, 2012, 19:09