Last Updated: Sunday, April 22, 2012, 13:04
इस्लामाबाद : नियंत्रित मादक पदार्थ एफिड्रिन के बड़ी मात्रा में आयात में कथित अनियमितताओं के मामले में आरोपी के रूप में नामित किए जाने के बाद प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी के पुत्र अली मुसा दक्षिण अफ्रीका में अपना हनीमून दौरा बीच में ही छोड़कर स्वेदश लौट आए हैं।
हाल ही में नेशनल असेम्बली के लिए चुने गए अली मुसा बीती रात स्वदेश लौटे। प्रधानमंत्री ने उनसे वापस लौटने और उनके खिलाफ लगाए गए आरोपों का सामना करने को कहा था। दी एंटी नार्कोटिक्स फोर्स ने बीती रात अली मुसा को आरोपियों की सूची में शामिल किया था। प्रधानमंत्री का कहना है कि उनके बेटे को राजनीतिक रूप से इस मामले में फंसाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट गलत तरीके से नियंत्रित एफिड्रिन का कोटा आवंटित किए जाने के आरोपों की जांच कर रहा है । आरोप है कि अली मुसा के दबाव के चलते स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह कोटा दो फार्मास्युटिकल कंपनियों को दिया था। मामले में मुसा को आरोपी बनाए जाने के तुरंत बाद एक सरकारी समारोह में गिलानी ने कहा कि उन्हें ‘‘राष्ट्रपति का साथ देने की सजा ’’दी जा रही है ।
उन्होंने एएनएफ के क्षेत्रीय निदेशक ब्रिगेडियर फहीम अहमद खान पर अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाने और सरकार के नियमों का उल्लंघन करने का भी आरोप लगाया।
गिलानी ने कहा कि एएनएफ अधिकारियों को कानून और संविधान की सीमाओं के भीतर रहना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, April 22, 2012, 18:34