'गिलानी स्विस अफसरों को पत्र लिखें' - Zee News हिंदी

'गिलानी स्विस अफसरों को पत्र लिखें'

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी से कहा है कि वह राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले फिर से खोलने के लिए स्विस अधिकारियों को पत्र लिखें और इस संबंध में 21 मार्च को एक रिपोर्ट भी पेश करें।

 

पाकिस्तान की सर्वोच्च अदालत ने अपने एक आदेश में कहा है कि कानूनी विशेषज्ञों की सलाह का इंतजार किए बिना गिलानी को स्विस अधिकारियों को पत्र लिखना चाहिए। इसने अगली सुनवाई के दौरान इस संबंध में उठाए गए कदमों के बारे में एक रिपोर्ट भी पेश करने को कहा है।

 

सात न्यायाधीशों वाली पीठ की अगुवाई कर रहे न्यायमूर्ति नसीर अल मुल्क ने कहा कि अदालत द्वारा जरदारी के खिलाफ फिर से मामले चलाने को लेकर दिए गए आदेशों की तामील नहीं होने पर गिलानी के खिलाफ शुरू की गयी अवमानना कार्रवाई जारी रहेगी। पीठ ने गिलानी से 21 मार्च तक इस संबंध में अपना विस्तृत जवाब दर्ज कराने को कहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 8, 2012, 15:09

comments powered by Disqus