Last Updated: Monday, November 7, 2011, 07:27
मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री जूलिया गिलार्ड ने औचक अफगानिस्तान दौरा करके वहां मौजूद ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों से मुलाकात की। कुछ दिन पूर्व एक अफगानी सैनिक द्वारा ऑस्ट्रेलिया के तीन सैनिकों की गोली मारकर हत्या करने के बाद गिलार्ड का यह पहला दौरा है।
कान में जी 20 बैठक में शामिल होकर लौटते हुए गिलार्ड ने अफगानिस्तान के राष्ट्रपति हामिद करजई से भी मुलाकात की। उन्होंने दक्षिणी सैन्य शिविर हालैंड अड्डे पर तैनात 1,550 में से कुछ ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों के साथ दोपहर भोज किया।
गिलार्ड के दौरे से कुछ दिन पूर्व दक्षिणी प्रांत कंधार के सैन्य अड्डे में अफगानी राष्ट्रीय सेना के एक सैनिक ने तीन ऑस्ट्रेलियाई सैनिकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना में सात अन्य सैनिक घायल हुए थे।
गिलार्ड ने कहा, ‘मैं अपनी आंखों से इस जगह को देखने की कोशिश में कुछ समय बिताना चाहती थी क्योंकि यहां अफगानिस्तान में जो कुछ होता है, हम उसके मुताबिक अगले दौर की योजना बना रहे हैं। मैंने सोचा कि यहां आना और यहां जो कुछ हो रहा है उसे देखना तथा आपकी नजरों से दुनिया कैसी दिखती है, इसे सीधे आपसे सुनना महत्वपूर्ण है।
(एजेंसी)
First Published: Monday, November 7, 2011, 16:51