Last Updated: Saturday, June 30, 2012, 18:39

वाशिंगटन : ओबामा प्रशासन अफगानिस्तान में तालिबान के साथ फिर से शांति वार्ता शुरू करने के लिए एक नई चाल पर विचार कर रहा है जिसके तहत वह गुआंतनामो बे के कई तालिबान कैदियों को अफगानिस्तान की जेल में भेजेगा।
अमेरिकी और अफगान अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2001 में अफगानिस्तान पर अमेरिकी आक्रमण के प्रारंभिक दिनों में पकड़े गए और बाद में शत्रु लड़ाके का बिल्ला लगाकर उन्हें गुआंतनामो बे भेज दिए गए तालिबान लड़ाकों या उनके सहयोगियों को इन प्रस्ताव के तहत अमेरिकी नियंत्रण से हटाया जाएगा लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया जाएगा।
अधिकारियों ने कहा कि अमेरिका को अब विश्वास होने लगा है कि ये लोग अफगान जमीन पर लौटने के बाद अमेरिकी बलों के लिए खतरा नहीं बनेंगे और यह कदम तालिबान के उदारवादी तत्वों को यह दर्शाने के लिए है कि अमेरिका अब भी शांति समझौते में इच्छुक है।
अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन और अन्य ने कहा है कि तालिबान के साथ बातचीत अच्छी नहीं रही लेकिन यह लंबे युद्ध के समापन का सबसे अच्छा तरीका है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 30, 2012, 18:39