गुआंतानामो जेल बंद करना चाहते हैं ओबामा

गुआंतानामो जेल बंद करना चाहते हैं ओबामा

गुआंतानामो जेल बंद करना चाहते हैं ओबामावाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा क्यूबा में गुआंतानामो खाड़ी स्थित अमेरिकी सेना की जेल बंद करना चाहते हैं, जहां अमेरिका आतंकवादियों को रखता है। ओबामा का कहना है कि इस जेल की वजह से अमेरिकी सेना पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है और उसे जेल में भूख हड़ताल पर बैठे कैदियों से निपटने के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को वहां भेजना पड़ता है।

गुआंतानामो जेल के कैदी वहां अपनी स्थितियों एवं लंबे समय से बंधक बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं। जेल के 166 कैदियों में से करीब 100 कैदी भूख हड़ताल पर हैं, जिनमें से 21 को पाइप के जरिये जबरन भोजन दिया जा रहा है, ताकि उन्हें जिंदा रखा जा सके। ओबामा का कहना है कि वह इन कैदियों की मौत नहीं चाहते।

गुआंतानामो जेल को बंद करने की वकालत करते हुए ओबामा ने कहा कि यह `हम जो हैं, उसके खिलाफ` तथा अमेरिकी हितों के लिए नुकसानदेह है। व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से बातचीत में ओबामा ने कहा कि वह कांग्रेस के साथ मिलकर इस जेल को बंद करना चाहते हैं, जहां वर्ष 2002 से ही आतंकवाद के खिलाफ अमेरिका के नेतृत्व में शुरू की गई लड़ाई के बाद कई संदिग्ध आतंकी तथा दुश्मन लड़ाके बंद हैं।

गुआंतानामो जेल को `अप्रभावी` करार देते हुए ओबामा ने कहा कि यह हमारे अंतर्राष्ट्रीय रुख के खिलाफ है। साथ ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे साझीदारों के बीच सहयोग कम करता है। इसे बंद किए जाने की जरूरत है। उन्होंने गुआंतानामो जेल में बंद संदिग्ध आतंकियों के खिलाफ नागरिक अदालत में मुकदमा चलाने पर जोर दिया।

गौरतलब है कि गुआंतानामो जेल में अधिक कैदियों के भूख हड़ताल में शामिल होने के कारण अमेरिकी नौसेना ने सप्ताहांत पर 40 नर्स तथा अन्य चिकित्सकीय विशेषज्ञों को वहां भेजा है। कैदियों की खराब स्थिति और `अनिश्चितता` को लेकर हड़ताल 12 सप्ताह पहले शुरू हुई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 14:18

comments powered by Disqus