Last Updated: Thursday, August 23, 2012, 13:32
तेहरान : गुटनिरपेक्ष आंदोलन के 30-31 अगस्त को होने वाले शिखर सम्मेलन में भारत, मिस्र और क्यूबा सहित 30 नेताओं की मेजबानी ईरान करेगा और इसके अधिकारी इसे इस बात का सबूत बता रहे हैं कि पश्चिम देशों के चाहने के बावजूद इस्लामी गणराज्य उतना भी पृथक नहीं है।
विदेश मंत्री अली अकबर सलेही ने इनसा समाचार एजेंसी को बताया, ‘अब तक 100 से ज्यादा देशों ने कहा है कि वे हिस्सा लेने के लिए तैयार हैं जबकि करीब 30 देशों के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री या उपराष्ट्रपति हिस्सा ले रहे हैं जो कि बहुत अच्छी संख्या है।’ वहीं, संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून इजरायल के विरोध और अमेरिका के भाग न लेने के आह्वानों के बावजूद अगले हफ्ते तेहरान में होने वाले गुटनिरपेक्ष सम्मेलन में भाग लेंगे। संयुक्त राष्ट्र के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 23, 2012, 13:32