Last Updated: Friday, August 24, 2012, 15:04
तेहरान : अगले सप्ताह तेहरान में होने वाले गुट निरपेक्ष आंदोलन (एनएएम) सम्मेलन में ईरान अपने करीबी सहयोगी देश सीरिया में विवादों को खत्म करने का प्रस्ताव रखेगा। ईरान की इस योजना की जानकारी यहां के विदेश मंत्री अली अकबर सलेही ने अपने बयान में दी।
फार्स और मेहर समाचार एजेंसियों ने सलेही द्वारा सरकारी टीवी को दिए गए बयान के हवाले से बताया, ‘ईरान के पास सीरिया से जुड़ा एक प्रस्ताव है। इसकी चर्चा ईरान ‘एनएएम’ सम्मेलन में हिस्सा ले रहे देशों के साथ करेगा।’ सलेही का कहना था कि यह प्रस्ताव तर्कसंगत है जो कि सभी पक्षों को शामिल करता है। इसका विरोध करना बहुत मुश्किल होगा।
ईरान ने सीरिया में जारी 17 महीने पुराने विवाद को खत्म करने के लिए लगातार सहयोग की पेशकश की है। अरब व पश्चिमी देशों की सरकारें और सीरियाई विपक्ष हमेशा से राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार के सहयोग के लिए ईरान को सीरिया में रक्तपात का दोषी बताते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 24, 2012, 15:04