Last Updated: Monday, August 27, 2012, 17:35

तेहरान : ईरान ने अमेरिका पर निशाना साधते हुए कहा है कि तेहरान में गुटनिरपेक्ष देशों के 16वें शिखर सम्मेलन ने उसके खिलाफ वाशिंगटन के खतरे और प्रतिबंध की नीति को नाकाम साबित किया है।
अरब और अफ्रीका मामलों के ईरानी विदेश उप मंत्री हुसैन अमीर अब्दुलही ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व में पश्चिमी देशों की ओर से ईरान के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंध पूरी तरह से नाकाम साबित हुए हैं।
उन्होंने कहा कि पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका के हालिया घटनाक्रमों के मद्देनजर इस निर्णायक दौर में विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों की इस सम्मेलन में मौजूदगी महत्वपूर्ण है।
अब्दुलही ने कहा, अमेरिका के खतरे और प्रतिबंध की नीति वाशिंगटन और कुछ अन्य देशों की ओर से ईरान पर दबाव डालने के बावजूद नाकाम साबित हुई है।
ईरानी मंत्री ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ईरान की स्थिति सुधरेगी, जबकि दूसरी ओर अमेरिका और यूरोपीय संघ गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे हैं।
इस सम्मेलन में सीरिया की स्थिति चर्चा का प्रमुख मुद्दा होगा। ईरान बशर-अल-असद का खुलकर समर्थन कर रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, August 27, 2012, 17:35