Last Updated: Sunday, June 23, 2013, 14:29
लंदन : ब्रिटेन की खुफिया एजेंसियां ने वैश्विक संचार नेटवर्क के फाइबर ऑप्टिक केबलों में सेंध लगा कर अमेरिका की तुलना में कहीं अधिक जानकारी जुटाई है। मीडिया में भंडाफोड़ करने वाले अमेरिकी नागरिक एडवर्ड स्नोडेन के द्वारा जारी दस्तावेजों के हवाले से यह दावा किया गया है।
द गार्डियन अखबार ने कहा है कि उसके खुलासे गवर्नमेंट कम्युनिकेशंस हेडक्वाटर्स (जीसीएचक्यू) से लीक दस्तावेजों पर आधारित है। यह ब्रिटेन की एजेंसी है जो गुप्त रूप से बातों को सुनती है।
अखबार ने आरोप लगाया है कि प्राप्त की गई सूचनाओं में फोन कॉल, फेसबुक पोस्ट, ईमेल, इंटरनेट पर उपलब्ध पुरानी जानकारियां शामिल हैं। बहरहाल, जीसीएचक्यू ने इन दावों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। गौरतलब है कि इन रिपोटरें को कथित तौर पर स्नोडेन ने जारी किया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, June 23, 2013, 14:29