गुरुद्वारा गोलीकांड: मारे गए लोगों के अरदास में उमड़े लोग

गुरुद्वारा गोलीकांड: मारे गए लोगों के अरदास में उमड़े लोग

ब्रुकफील्ड : अमेरिका के विस्कोंसिन में ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में गोलीबारी की घटना में मारे गए छह लोगों के लिए गुरुद्वारे में आयोजित अंतिम अरदास में सैकड़ों अमेरिकी नागरिक शामिल हुए।

रविवार को घटनास्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित एक गुरुद्वारे में आयोजित अंतिम अरदास में शामिल लोग एक-एक करके नंगे पैर आगे बढ़े। उन्होंने सिर झुका कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गुरुद्वारे में भारी भीड़ थी। गुरुद्वारे के बरामदे में भी सैकड़ों की तादाद में लोग खड़े थे क्योंकि उनके लिए भीतर स्थान नहीं बचा था।

वहां पहुंचने वाले अधिकतर लोग श्वेत अमेरिकी थी। दुखी सिख समुदाय के लोगों ने अंतिम अरदास में आये लोगों के प्रवेश के लिए जब ब्रुकफील्ड गुरुद्वारे का दरवाजा खोला तो उनकी आंखों में आंसू छलक आये।

मुसकेगो निवासी होप बैली ने स्थानीय मिलवाउकी जर्नल सेंटीनेल से कहा, मैं यहां पर अपने परिवार के साथ दुखी लोगांे के प्रति समर्थन जताने के लिए आया हूं।

पत्रिका ने कहा कि बैली और अन्य लोग गुरुद्वारे के प्रवेश द्वार पर पहुंचे तो उन्हें यह नहीं पता था कि उन्हें आगे क्या करना है। यह दूसरे धर्म का मामला था और वह उनके धार्मिक क्रिया-कलापों से अवगत नहीं थे। बहरहाल, जब वह वहां पहुंचे तो वहां मौजूद गुरुद्वारे के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इन कार्यकर्ताओं ने उन्हें सिर ढकने के लिए चमकीले रंग के स्कार्फ दिये।

गुरुद्वारे की पार्किंग कारों से भर गई थी। गुरुद्वारे में अंतिम अरदास स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे शुरू हुई। गुरुद्वारे आये लोग स्वयं को सुरक्षित महसूस करें इसके लिए वहां पर स्थानीय पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी।
विस्कोंसिन के गवर्नर स्कॉट वाकर अपनी पत्नी टोनेटी के साथ आये थे। उन्होंने अपने जूते उतारे और सिर ढकने के बाद गुरुद्वारे में प्रवेश किया।

वाकर ने कहा, हमें बहुत खेद है। आप सभी को हमारा सहयोग है और हम पीड़ित लोगों के लिए प्रार्थना करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 20:51

comments powered by Disqus