गुरूद्वारा गोलीकांड: 10 अगस्त तक झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

गुरूद्वारा गोलीकांड: 10 अगस्त तक झुका रहेगा अमेरिकी झंडा

गुरूद्वारा गोलीकांड: 10 अगस्त तक झुका रहेगा अमेरिकी झंडा वाशिंगटन : विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे में हुई गोलीबारी की घटना में मारे गए लोगों के प्रति सम्मान और श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने देश की सभी सरकारी इमारतों और विदेश स्थित अपने दूतावास में 10 अगस्त तक राष्ट्र ध्वज आधा झुका कर रखने का आदेश दिया है।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा जारी एक घोषणा में कहा गया है कि विस्कोन्सिन में हुई इस घटना में मारे गए लोगों के सम्मान में मैं व्हाइट हाउस, सभी सरकारी इमारतों, सभी सैन्य चौकियों, नौसेना स्टेशनों पर 10 अगस्त के सूर्यास्त तक राष्ट्र ध्वज आधा झुकाने का आदेश देता हूं।

बयान में कहा गया है, मैं अमेरिका के सभी दूतावासों, वाणिज्य दूतावासों और सभी सैन्य प्रतिष्ठानों और नौसेना पोतों और नौसेना स्टेशनों सहित विदेश स्थित अन्य प्रतिष्ठानों में भी राष्ट्र ध्वज आधा झुका कर रखने का निर्देश देता हूं।

गौरतलब है कि पांच अगस्त को एक बंदूकधारी ने विस्कोन्सिन स्थित गुरूद्वारे के अंदर गोलीबारी की थी, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई थी और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए थे। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, August 7, 2012, 23:48

comments powered by Disqus