गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सिंगापुर सरकार ने जताया शोक

गैंगरेप पीड़िता की मौत पर सिंगापुर सरकार ने जताया शोक

सिंगापुर : सिंगापुर की सरकार ने दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता की मौत पर दुख जताया है। सिंगापुर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह जानकर बहुत दुख हुआ है कि लड़की की मौत हो गई है। हम इस दुखद समय में लड़की के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवदेना प्रकट करते हैं।’’

दिल्ली में सामूहिक बलात्कार की पीड़िता को उपचार के लिए 27 दिसंबर को सिंगापुर के माउंट एलिजाबेथ अस्पताल ले आया गया था। कई अंगों के काम करना बंद करने के कारण आज तड़के उसने दम तोड़ दिया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 29, 2012, 11:13

comments powered by Disqus