‘गोली चलाने के बाद निशाना साधते हैं रोमनी’

‘गोली चलाने के बाद निशाना साधते हैं रोमनी’

‘गोली चलाने के बाद निशाना साधते हैं रोमनी’
वाशिंगटन : राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी मिट रोमनी पर आरोप लगाया है कि वह (रोमनी) उनकी (ओबामा की) विदेश नीति की, विशेष तौर पर लीबिया और मिस्र में अमेरिकी मिशन पर हुए हमलों से निपटने को लेकर आलोचना करने से पहले अपने तथ्यों की जांच नहीं करते।

ओबामा ने एक साक्षात्कार में कहा कि ऐसा लगता है कि गवर्नर रोमनी अपने तथ्यों का परीक्षण नहीं करते हैं। व्हाइट हाउस ने इस साक्षात्कार के कुछ अंशों को जारी किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि यहां एक विस्तृत सीख लेने की जरूरत है और ऐसा लगता है जैसे गवर्नर रोमनी की पहले गोली मारने और बाद में निशाना साधने की आदत है। और बतौर राष्ट्रपति मैंने एक बात जो सीखी है वह यह कि हम ऐसा नहीं कर सकते। आपके लिए यह सुनिश्चित करना बहुत अवश्यक है कि आप जो बयान दे रहे हैं उन्हें तथ्यों का समर्थन होना चाहिए। और आपने बयान देने से पहले उसकी विस्तृत जटिलताओं को समझ लिया है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी के अनुसार, ओबामा काहिरा में अमेरिकी दूतावास की ओर से जारी एक बयान पर रोमनी की टिप्पणी पर उठे सवाल का जवाब दे रहे थे। रोमनी ने कहा था कि दूतावास के बयान से ऐसा लगता है कि जैसे वह मिस्र और लीबिया में हिंसा भड़काने का कारण बनी अमेरिकी फिल्म के लिए माफी मांग रहा है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 13, 2012, 13:58

comments powered by Disqus