गोलीबारी से पहले वेश्या से मिला था जेम्स होम्स

गोलीबारी से पहले वेश्या से मिला था जेम्स होम्स

लंदन : अमेरिका के एक सिनेमा घर में गोली चलाकर 12 लोगों की जान लेने और 58 लोगों को घायल करने वाला व्यक्ति इस भयंकर घटना को अंजाम देने से पहले कुछ वेबसाइटों के माध्यम से यौनकर्मियों से मिला था ।

टैबलॉयड ‘द सन’ की खबर के अनुसार, जेम्स होम्स (24) सिनेमा घर में गोलीबारी की घटना से महीनों पहले वेबसाइटों पर यौनकर्मियों से मिला था और कहा जाता है कि महिलाएं उससे डरती थीं ।

एक लड़की ने बताया कि कैसे जेम्स होम्स उससे दो बार मिला और उसने दावा किया कि वह सचमुच अच्छा है । एक अन्य टिफ्फनी नामक एस्कॉर्ट ने ‘टीएमजेड’ को बताया, मुझे उससे कोई परेशानी नहीं थी। वह सचमुच अच्छा था। उसे बुरा लगा था कि कोलोराडो में मुझे ज्यादा गा्रहक नहीं मिल रहे थे, इसलिए उसने थोड़े दिनों बाद फिर फोन किया और हम दोबारा मिले थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 23:55

comments powered by Disqus