गोल्डेन टेंपल पर टिप्पणी से भारत नाराज - Zee News हिंदी

गोल्डेन टेंपल पर टिप्पणी से भारत नाराज

वाशिंगटन: अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर के बारे में अमेरिकी टीवी के मशहूर कार्यक्रम प्रस्तोता एवं हास्य कलाकार जेय लेनो की टिप्पणी पर भारत ने सख्त आपत्ति जताई है।

 

एनबीसी चैनल पर प्रसारित होने वाले द टूनाइट शो के प्रस्तोता लेनो ने सिखों के पवित्र स्थान स्वर्ण मंदिर की तस्वीर दिखाई थी और इसे रिपब्लिकन पार्टी की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल उम्मीदवार मिट रोमनी का संभावित ग्रीष्मकालीन आवास बताया था।

 

अमेरिका की यात्रा पर आए प्रवासी भारतीय मामलों के मंत्री वायलार रवि ने इस टिप्पणी पर आपत्ति जताई और कहा कि उन्होंने अमेरिका में नियुक्त भारत की राजदूत निरूपमा राव को अमेरिकी विदेश विभाग के समक्ष इस विषय को उठाने का निर्देश दिया है।

 

रवि ने भारतीय संवाददाताओं के एक समूह से कहा, ‘यह दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक है कि स्वर्ण मंदिर को दिखाने के बाद इस तरह की टिप्पणी की गई।’

 

मंत्री ने कहा, ‘स्वर्ण मंदिर सिख समुदाय का सबसे पवित्र स्थान है। यहां तक कि हमारे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी नववर्ष के मौके पर वहां प्रार्थना करने गए थे। मेरा मानना है कि जिस व्यक्ति ने इसे दिखाया, वह इसके बारे में अनजान नहीं था। अमेरिकी सरकार को भी इस तरह की चीज पर विचार करना चाहिए।’

 

उन्होंने कहा, ‘स्वतंत्रता का मतलब दूसरों की भावनाओं को चोट पहुंचाना नहीं है, यह हमें स्वीकार्य नहीं होगा और स्वर्ण मंदिर जैसे महत्वपूर्ण स्थान को इस तरह से पेश करने पर हम बहुत सख्त आपत्ति जताएंगे।’

 

रवि ने कहा, ‘दूतावास इस बात से पूरी तरह से वाकिफ है और इस विषय को उठाएंगे।’ लेनो की ओर से 19 जनवरी को की गई इस टिप्पणी से यहां रहने वाले सिख नाराज हैं। उन्होंने लेनो के खिलाफ अपने गुस्से को जाहिर करने के लिए फेसबुक पर एक पेज भी बनाया है।  (एजेंसी)

First Published: Monday, January 23, 2012, 14:32

comments powered by Disqus