Last Updated: Sunday, September 9, 2012, 20:44
काठमांडू : नेपाल के राष्ट्रपति रामबरन यादव ने रविवार को एक समारोह में ले. जनरल गौरव शमशेर राणा को देश के नए थलसेना प्रमुख के पद पर शपथ दिलाई।
यादव ने राष्ट्रपति भवन में राणा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री बाबूराम भट्टाराई, उपराष्ट्रपति परमानंद झा सहित कई अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।
भारत में शिक्षा प्राप्त करने वाले राणा 39 साल से नेपाल की सेना में हैं। राणा ने हिमाचल प्रदेश में लारेंस स्कूल, सनवार से स्नातक की डिग्री हासिल की है। वह 1970 में सेना में शामिल हुए थे।
राणा पूर्व प्रधानमंत्री चंद्र शमशेर राणा के प्रपौत्र हैं जो 1901 से 1930 तक शासन में थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 9, 2012, 20:44