ग्रीक में पीएम एंटोनिस की कैबिनेट ने ली शपथ

ग्रीक में पीएम एंटोनिस की कैबिनेट ने ली शपथ

ग्रीक में पीएम एंटोनिस की कैबिनेट ने ली शपथएथेंस: प्रधानमंत्री एंटोनिस समारास के नेतृत्व में ग्रीक की नई सरकार ने गुरुवार को एथेंस में आयोजित एक समारोह में शपथ ग्रहण की। समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के मुताबिक नए मंत्रिमंडल में तीन पार्टियां शामिल हैं। इनमें कंजर्वेटिव न्यू डेमोक्रेसी, पासैक व डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ द लेफ्ट के सदस्य शामिल हैं। ज्यादातर मंत्री रविवार को चुनाव जीतने वाली न्यू डेमोक्रेसी पार्टी से हैं।

प्रधानमंत्री समारास ने बुधवार को शपथ ग्रहण की और उन्होंने गुरुवार सुबह अपने मंत्रिमंडल के सदस्य चुने। नेशनल बैंक के अध्यक्ष वेसिलिस रापानोस को वित्त मंत्री बनाया गया है। दिमित्रिस एव्रामोपोलोस को विदेश मंत्री व एव्रिपिडिस स्टेलियानिडिस को गृह मंत्री बनाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, June 22, 2012, 09:35

comments powered by Disqus