Last Updated: Saturday, September 7, 2013, 11:24
ग्वाटेमाला सिटी : ग्वाटेमाला की प्रशांत तटीय रेखा को 6.5 तीव्रता के भूकंप ने हिलाकर रख दिया जिससे भूकंप के केंद्र के नजदीक स्थित एक शहर में कुछ कच्चे घर ढह गए।
अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण ने बताया कि भूकंप का केंद्र पजापिता के 6 किलोमीटर दक्षिण में और ग्वाटेमाला सिटी के 168 किलोमीटर पश्चिम में था। यह 67 किलोमीटर की गहराई पर केंद्रित था।
अधिकारियों के अनुसार भूकंप से पात्जिसिया शहर में कुछ कच्चे मकान नष्ट हो गए। प्रभावित शहर भूकंप के केंद्र और राजधानी शहर के बीच स्थित है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, September 7, 2013, 11:24