Last Updated: Thursday, October 25, 2012, 23:34
इस्लामाबाद : महिला शिक्षा के लिए आवाज उठाने के कारण तालिबान हमले की शिकार बनी 15 वर्षीय मलाला यूसुफजई के पिता का कहना है कि विदेश में इलाज के बाद उनकी बेटी घर वापस जरूरी आएगी।
जिआउद्दीन यूसुफजई की इस प्रतिक्रिया को पाकिस्तान के सरकारी टीवी चैनल पर दिखाया गया है। संभावना है कि वह जल्दी ही अपनी बेटी (मलाला) को देखने के लिए ब्रिटेन जाएंगे। पाकिस्तान की स्वात घाटी में नौ अक्तूबर को अपनी बेटी पर हुए हमले के बाद पहली बार जिआउद्दीन ने सार्वजनिक बयान दिया है।
तालिबान के खिलाफ आवाज उठाने और महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए देश समेत पूरी दुनिया के लोग मलाला का सम्मान करते हैं। उन्हें 15 अक्तूबर का हवाई एंबुलेंस से रावलपिंडी से ब्रिटेन ले जाया गया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, October 25, 2012, 23:34