घुसपैठ से पाक परमाणु हथियारों को खतरा - Zee News हिंदी

घुसपैठ से पाक परमाणु हथियारों को खतरा

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ में आगे चल रहे रिपब्लिकन उम्मीदवार न्यूट गिंगरिच ने कहा है कि पाकिस्तानी सेना में कट्टरपंथियों की घुसपैंठ के चलते उसका 100 परमाणु हथियारों का जखीरा सुरक्षित नहीं है।

 

सीएनएन को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा, ‘मेरा अनुमान है कि पाकिस्तान के पास 100 से ज्यादा परमाणु हथियार हैं। और चूंकि कट्टरपंथियों ने पाकिस्तानी सेना को भेद दिया है इसलिए अगर किसी दिन उनमें से तीन या चार हथियारों को चुरा लिया जाए तो आप कुछ नहीं कर सकते।’

 

पाकिस्तानी सेना परमाणु हथियारों की सुरक्षा नहीं कर सकती, ऐसा वह क्यों मानते हैं, इस संबंध में पूछने पर प्रतिनिधि सभा के पूर्व अध्यक्ष गिंगरिच ने कहा, ‘पाकिस्तानी सेना बिन लादेन की सुरक्षा करने में समर्थ थी।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या उनका मानना है कि अमेरिका के विशेष बल के हाथों बिन लादेन के ऐबटाबाद में मारे जाने से पहले पाकिस्तान को उसकी मौजूदगी के बारे में जानकारी थी, उन्होंने कहा, ऐसा सोच पाना भी कल्पना से बाहर है कि वह देश में रहा होगा। यह एक राष्ट्रीय सैन्य शहर था।

 

गिंगरिच ने कहा, ‘उसके परिसर से प्रमुख सैन्य विश्वविद्यालय एक मील की दूरी पर था। क्या मैं इस बात को मान लूं कि बिन लादेन राष्ट्रीय सैन्य विश्वविद्यालय से एक मील की दूरी पर बैठा हुआ था और उनकी खुफिया सेवा में किसी ने भी इस पर ध्यान नहीं दिया। ऐसा माना ही नहीं जा सकता।’  (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 8, 2011, 10:58

comments powered by Disqus