चक हेगल की यात्रा के दौरान काबुल में विस्फोट

चक हेगल की यात्रा के दौरान काबुल में विस्फोट

काबुल : नए अमेरिकी रक्षा मंत्री चक हेगल की अफगानिस्तान यात्रा के दौरान शनिवार को यहां उनके समीप आत्मघाती बम विस्फोट और उसके बाद गोलीबारी हुई।

नाटो सैन्यबल के प्रवक्ता ने कहा कि रक्षा मंत्रालय के दक्षिणी दरवाजे पर आत्मघाती बम विस्फोट के बाद गोलीबारी हुई। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 9, 2013, 12:26

comments powered by Disqus