चक हेगल के भारत विरोधी बयान पर मचा बवाल

चक हेगल के भारत विरोधी बयान पर मचा बवाल

चक हेगल के भारत विरोधी बयान पर मचा बवालज़ी न्यूज ब्यूरो

वॉशिंगटन: अमेरिका में नए रक्षामंत्री के तौर पर नामित चक हेगल पद संभालने से पहले ही भारत विरोधी बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि भारत वर्षों से अफगानिस्तान में पाकिस्तान से लगी सीमा पर समस्याएं बढ़ा रहा है। अक्टूबर 2011 में चक हेगल ने कहा था कि भारत अफगानिस्तान को दूसरे मोर्चे की तरह इस्तेमाल कर रहा है।

दिलचस्प है कि ओबामा प्रशासन ने अफगानिस्तान की मदद के लिए हमेशा भारत की तारीफ की है। ऐसे में भारत की भूमिका पर सवाल खड़े करने वाले हेगल का रक्षा मंत्री बनाया जाना कई सवाल खड़े करता है।

भारत ने इसका तीखा विरोध करते हुए कहा है कि यह बयान अफगानिस्तान में भारतीय भूमिका पर राष्ट्रपति ओबामा की घोषित नीतियों और नजरिए के विरुद्ध है। हेगल के इस बयान को लेकर भारत में तीखी प्रतिक्रिया हुई है और विपक्षी पार्टी बीजेपी ने कहा है कि भारत को हेगल पर बयान वापस लेने का दवाब बनाना चाहिए।

भाजपा के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि हेगल का यह बयान बेतुका और बेबुनियाद है कि भारत ने अफगानिस्तान के माध्यम से पाकिस्तान में उत्पन्न समस्याओं के लिए वित्त पोषण किया है।

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 12:24

comments powered by Disqus