Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 00:13

पोर्ट.अ..प्रिंस : हैती की सरकार का कहना है कि चक्रवातीय तूफान आइजैक से संबंधित हादसों में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है।
हैती के ‘सिविल प्रोटेक्शन ऑफिस’ ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में कहा कि देश के दक्षिण-पूर्वी और पश्चिम भाग में ज्यादा लोगों की मौत हुई है ।
कुछ लोगों की मौत करंट लगने से हुई है तो कुछ की दबने से। तीन लोग अभी भी लापता हैं।
चक्रवातीय तूफान आइजैक से मरने वालों की कुल संख्या 29 पहुंच गई है। पांच लोग पड़ोसी राष्ट्र डोमिनिक रिपब्लिक में मारे गए हैं ।
दूसरी ओर अमेरिका में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने आज चक्रवातीय तूफान आइजैक को लेकर चेतावनी जारी करते हुए लोगों से कहा है कि भयंकर तूफान आने वाला है और उनसे अनुरोध है कि वे प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों का अनुसरण करें ।
ओबामा ने व्हाइट हाउस से टीवी पर जारी एक बयान में कहा कि खाड़ी के तटवर्ती क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों से उनके स्थानीय प्रशासन के निर्देशों को मानने का अनुरोध करता हूं। अगर वे आपको घर से बाहर कहीं ले जाना चाहें तो आप जरूर जाएं यह आपकी सुरक्षा के लिए है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 00:13