Last Updated: Monday, February 4, 2013, 19:35
मनीला : फिलीपीन में एक विद्रोही गुट ने कहा है कि अबू सय्याफ समूह के चरमपंथियों के साथ झड़प में कुल 22 लोग मारे गए हैं। सरकार के साथ स्वायत्त समझौता करने वाले नेशनल लिबरेशन फंट्र के कमांडर कबीर मलिक ने कहा कि उसके गुट के साथ अबू सय्याफ समूह के बंदूकधारियों के बीच कल संघर्ष हुआ।
कमांडर ने कहा कि अबू सय्याफ ने जार्डन के एक टीवी पत्रकार और दो यूरोपीय नागरिक सहित कई विदेशी बंधकों को रिहा करने से इंकार कर दिया जिसके बाद संघर्ष हुआ। आतंकियों ने दो फिलीपीनी बंधकों को रिहा कर दिया। यह पता नहीं चला कि झड़प में किसी बंधक को नुकसान पहुंचा है या नहीं। जंगल और पहाड़ों से घिरे सुलू प्रांत के पतिकुल शहर में हुई झड़प में आठ मोरो विद्रोही और कम से कम 14 अबू सय्याफ आतंकी मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 4, 2013, 19:35