Last Updated: Thursday, November 15, 2012, 08:54
सेंटियागो : चिली में बुधवार को भूकम्प का झटका महसूस किया गया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6.3 मापी गई। वैसे इससे जान-माल की कोई हानि नहीं हुई है।
सिन्हुआ के मुताबिक युनिवर्सिटी ऑफ चिली के भूकम्प विज्ञान केंद्र के अनुसार शाम को करीब चार बजे अटाकामा व कोक्यूम्बो क्षेत्रों में यह झटका महसूस किया गया।
आपातकाल कार्यालय द्वारा बताया गया है कि भूकम्प से किसी के मारे जाने या सम्पत्ति को नुकसान पहुंचने की खबर नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 15, 2012, 08:54