Last Updated: Tuesday, January 24, 2012, 04:26
सैंटियागो : दक्षिण मध्य चिली तट के पास आज 6.2 की तीव्रता का भूकंप आया। इसी क्षेत्र में दो वर्ष पहले विनाशकारी भूकंप आया था। भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है और अधिकारियों ने कहा कि इससे सुनामी नहीं आएगी।
भूकंप का केंद्र कानसेपसियन से 50 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में स्थित था। भूकंप का केंद्र समुद्र के 20 किलोमीटर नीचे स्थित था। लेकिन चिली की नौसेना ने घोषणा की कि यह भूकंप इस तरह का नहीं जिससे सुनामी आए।
अमेरिकी भूगर्भीय सेवा ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजकर चार मिनट पर आया।
चिली के राष्ट्रीय आपात कार्यालय ने कहा कि इससे अभी फिलहार किसी के घायल होने या किसी तरह का नुकसान होने की जानकारी नहीं है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 24, 2012, 09:57