Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 12:34
बीजिंग : चीन के एक अनाथालय में मानसिक रूप से विकलांग बच्चों को बेड़ियों में जकड़कर रखे जाने की रिपोटरे को लेकर हड़कंप मच गया है और प्रांतीय सरकार ने अनाथालय के अधिकारियों को बर्खास्त कर दिया है।
समाचार समिति शिन्हुआ के अनुसार, बच्चों के शोषण को दिखाने वाली रिपोर्ट जैसे ही 29 जून को सामने आई, कांगान काउंटी में स्थित इस अनाथालय में बच्चों की मदद के लिये अनेक स्वयंसेवी पहुंच गए। चिकित्सकों के एक समूह ने भी अनाथालय के बच्चों के लिये चिकित्सकीय जांच का प्रस्ताव रखा है।
राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि अनाथालय के निदेशक को भी पद से हटा दिया गया है। इंटरनेट पर वह तस्वीरें प्रसारित हो गयीं जिनमें एक बच्चे को पैर से जंजीर के द्वारा एक बेंच से बंधा हुआ और दूसरे की गर्दन को कपड़े से बांधा हुआ दिखाया गया है। इंटरनेट उपभोक्ताओं ने इन तस्वीरों की निंदा की और इन्हें दिल दहला देने वाली बताया।
हड़कंप मच जाने के बाद अधिकारियों ने इस मामले की जांच की जिसमें पाया गया कि अनाथालय की परिचारिकाओं ने बच्चों को बेड़ियों से बांधकर रखा था। अनाथालय के कर्मचारियों ने बताया कि इनमें से एक बच्चे की उम्र छह साल है। वह मूक-बधिर है और मिरगी का शिकार है। साथ ही दूसरा भी इसी उम्र का है और ‘सिज़ोफ्रेनिया’ बीमारी से पीड़ित है। कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें जंजीरों का सहारा इसलिये लेना पड़ा ताकि दोनों बच्चे अन्य बच्चों को नुकसान न पहुंचाएं।
जांचकर्ताओं ने पाया कि संस्थान में कुशल प्रबंधन और कर्मचारियों की कमी थी। इसमें 21 बच्चे रहते हैं जिनमें से 19 मानसिक या शारीरिक बीमारी के शिकार हैं। इनकी देखभाल करने के लिये मात्र चार परिचारिकायें थीं जिन्हें किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त नहीं था। अधिकारियों ने बताया कि अनाथालय का ठेका एक स्थानीय नागरिक को दिया गया था और नर्सों की नियुक्ति और बच्चों की देखरेख का खर्चा भी उसके ही हाथ में था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 12:34