'चीन का उभार सामरिक अनिश्चतता का स्रोत' - Zee News हिंदी

'चीन का उभार सामरिक अनिश्चतता का स्रोत'

वाशिंगटन  : पेंटागन के एक शीर्ष कमांडर ने कहा है कि सेना के जबर्दस्त आधुनिकीकरण सहित क्षेत्रीय एवं वैश्विक शक्ति के रूप में हाल में चीन का उभार सामरिक अनिश्चितता और संभावित टकराव का स्रोत है ।

 

अमेरिकी प्रशांत कमान के कमांडर एडमिरल सैम्यूल लॉकलीयर ने कल सत्यापन सुनवाई के दौरान एक सीनेट समिति के समक्ष कहा , ‘सेना के जबर्दस्त आधुकीकरण सहित क्षेत्रीय एवं वैश्विक शक्ति के रूप में हाल में चीन का उभार सामरिक अनिश्चितता तथा संभावित टकराव का स्रोत है।’ उन्होंने सवालों के लिखित जवाब में कहा कि चीन-अमेरिका संबंध गंभीर अध्ययन और विश्लेषण का विषय रहे हैं।

 

इस दौरान सीनेट की सशस्त्र सेवा समिति के अध्यक्ष सीनेटर जोसेफ लिबरमैन ने कहा, ‘क्षेत्रीय एवं वैश्विक शक्ति के रूप में चीन का लगातार उभार , इसकी सैन्य प्रौद्योगिकी और क्षमता तथा दूसरे देशों के क्षेत्रीय एवं समुद्री दावों को चुनौती देने की इसकी बढ़ती प्रवृत्ति ने क्षेत्र में बेचैनी पैदा करने वाला प्रभाव डाला है, खासकर दक्षिण चीन सागर और पूर्वी चीन सागर में।’

 

लॉकलीयर ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि चीन अपनी परिधि के इर्द गिर्द लड़ाई तथा कम अवधि के , अधिक तीव्रता वाले संघर्ष जीतने की क्षमता का निर्माण कर रहा है।
(एजेंसी)

First Published: Friday, February 10, 2012, 12:41

comments powered by Disqus