चीन का जासूसी के आरोप से इनकार - Zee News हिंदी

चीन का जासूसी के आरोप से इनकार

बीजिंग : चीन ने अमेरिका के इस आरोप को ‘निराधार’ करार दिया है कि उसके अंतरिक्ष कार्यक्रम में ज्यादातर प्रगति जासूसी के माध्यम से हुई ।

 

चीनी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता लियू वेईमिन ने कल यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘चीन अमेरिकी प्रशासन की उस रिपोर्ट पर गहरा खेद जताता है और वह अपने खिलाफ लगाए गए निराधार आरोपों के खिलाफ दृढता से खड़ा है।’

 

अमेरिकी विदेश और रक्षा विभाग ने संयुक्त रूप से इस रिपोर्ट को तैयार किया है । इसमें उपग्रह और अन्य प्रासंगिक उपकरणों को तैयार करने वाली वस्तुओं पर अमेरिकी निर्यात नियंत्रण में ढील देने की अनुशंसा की है, जबकि चीन और ईरान जैसे देशों को निर्यात पर नियंत्रण जारी रखने या सख्त करने की बात कही गई है।

 

रिपोर्ट में इन देशों पर जासूसी के माध्यम से अंतरिक्ष तकनीक हासिल करने का आरोप लगाया गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 21, 2012, 15:31

comments powered by Disqus