Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 10:41
बीजिंग : चीन के पहले विमान वाहक पोत ‘लियाओनिंग’ ने बुधवार को किंगादो में एक सैन्य बंदरगाह पर लंगर डाल दिया। चीन की सेना ने एक बयान में कहा गया है कि इस स्वदेशी विमान वाहक पोत के निर्माण में चार साल का वक्त लगा है।
पिछले साल ‘लियाओनिंग’ का जलावतरण किया गया। इसका निर्माण ‘डैलियन’ ने किया है। पिछले साल 25 सितंबर को इसे चीन की नौसेना के सुपुर्द कर दिया गया था। इसके बाद कई परीक्षण किए गए। इससे चीन का महत्वपूर्ण विमान जे-15 भी उड़ान भरने में सक्षम होगा। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 10:41